...

8 views

" हार"
#TheWritingProject
नमस्ते । मे आज आपको एक आदमी की कहानी सुनता हूँ जिसका नाम राजा था। राजा बहुत ही होनहार था।राजा एक आर्मी ऑफीसर बनना चाहता था। वह आर्मी ओफीसर बनने के लिए बहुत मेहनत करता था।मगर सायद उसकी जिन्दगी में आर्मी ऑफीसर बनना लिखा ही नही था।आखिर वह आर्मी ऑफीसर नही बन पाया। अब राजा 54 वर्ष का है ।राजा के पड़ोस मे एक लड़का रहता है ।जिसका नाम रोहित है। रोहित भी आर्मी की तैयारी करता है, मगर सिर्फ अपने मता पिता के कहने से उसे आर्मी मे बिल्कुल दिलचस्पी नही है।राजा हमेशा उसे देखा करता था। और सोचता की अगर ये ऐसे करे तो आर्मी मे भर्ती हो सकता है,वैसे करे तो आर्मी मे भर्ती हो सकता है, मगर उससे कभी कुछ नहीं कहता था।लेकीन एक दिन राजा ने रोहित को अपने पास बुलाया और पास बैठने को कहा और उससे पुछा तुम आर्मी की तैयारी ठीक से क्यों नही करते। उसने कहा मुझे दिलचस्पी नही है।राजा ने कहा क्यों नही दिलचसपी और राजा ने रोहित को आर्मी की महानता और उनके कार्य के बारे मे पूरी जानकारी दी और कहा आसान नही है आर्मी ऑफीसर बनना ।रोहित वहां से चला गया ।उस दिन से लेकर रोहित ने आर्मी की पूरी तैयारी करनी शुरु कर दी रोहित 2 वर्षों मे ही आर्मी मे भर्ती हो गया ।और वह इतना जाबाज आर्मी ऑफीसर बना कि उसे भारत सरकार द्वारा पुरस्कार भी दिया गया था।इसलिये कहते है की एक हारा हुआ इन्सान भी किसी की परेर्णा बन सकता है।
"तो कभी किसी को कम नही समझना चाहिये "
धन्यवाद