...

34 views

bhuton ki kahani.
एक गांव में रामू नाम का एक लड़का रहता था, उसका एक बहुत बड़ा बाग था, उस बाग मैं वह सब्जियां लगाता था और उस बहुत सारे पेड़ ही थे, उन्हीं में से एक पेड़ महुआ नाम एक पेड़ था उस पेड़ पर एक चुड़ैल रहती थी, लेकिन वह चुड़ैल केवल रामू और उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती थी, एक दिन रामू की बगिया में एक आदमी सब्जियां चोरी करने के लिए जाता है उस समय टाइम 3:00 बज रहे थे, वह धीरे-धीरे बगिया की तरह बढ़ने लगा तभी अचानक सारे के सारे पेड़ हिलने लगे, तो वह आदमी थोड़ा डरा फिर भी वह चलता रहा, थोड़ी देर के बाद जोर-जोर से कुत्तों के रोने की आवाज आने लगी, लेकिन उसे वहां एक भी कुत्ता नहीं दिख रहा था, फिर उसने देखा कुत्तों की रोने की आवाज एक पेड़ से आ रही थी वह डरा और हिम्मत करके उसी बहुएं के पेड़ की तरह धीरे-धीरे चलने लगा, कि अचानक एक पेड़ की डाली टूट कर उसके सामने गिर गई वह बहुत डर गया था, उसने वहां से भागने की बहुत कोशिश की लेकिन उसके पैर जमीन में गढ़ चुके थे, वह बहुत डरा हुआ था उस नेटवर्क भगवान से कहां हे भगवान मुझे बचा ले आज के बाद मैं कभी चोरी नहीं करूंगा, यह बोलते ही उसके सामने बहुत बड़ी चुड़ैल आकर खड़ी हो गई, उसके लंबे लंबे नाखून, उसकी लाल-लाल आंखें, और उसके बड़े बड़े दांत देखकर वह बहुत डर गया और वही बेहोश हो गया, फिर जब उसने सुबह उसने अपनी आंखें खोली तो उसने देखा कि वह बगिया के 1 किलोमीटर दूर पड़ा हुआ है, तब से उसने कान पकड़कर बोला आज के बाद मैं कभी चोरी नहीं करूंगा और अपनी जान बचा कर भाग गया।


इस कहानी से आपको क्या सीख मिलती हैं comment mein jarur बताना।
© All Rights Reserved