...

21 views

गलत किताब
क्या करेंगे आप ??
जब आप किसी खुली किताब को पढ़ना चाहें और उस किताब की कहानी का एक किरदार आप जैसा हो .....
और आप उसमें मसरूफ हो जाएं इस कदर के दिन और रात भूख प्यास सब गायब हो जाए आप जैसे किताब को पढ़ने में खो से जाओ फिर आपको पता चले कि आगे तो कुछ है ही नहीं और पीछे जो पढ़ा वो गलत था तो ठीक वैसे ही अगर में कहूं कि ये कोई किताब नहीं एक इंसान हो जो पढ़ा वो गलत आगे पढने लायक कुछ है नहीं
किताब को तो हम फेंक देंगे क्या हम इंसान को ऐसे फेंक पाएंगे शायद नहीं क्यों की भावनाएं जुडी है यादें जूडी है
ये भी पता कि ये गलत हैं फिर क्यों हम आगे नहीं बढ़ नहीं पाते क्यों की शायद हम किरदार नहीं बदल पाते
किताब रूपी इंसान का नहीं खुद का
क्या हो अगर हम पीछे के पन्नो को हटा दे ??
क्या हो अगर आगे की कहानी का किरदार हम खुद बन जाएं
और अपनी कहानी खुद लिखें आगे खाली पन्नो को हम भरे कोई इंसान आपकी जिंदगी का एक हिस्सा बन सकता है आपकी पूरी कहानी नहीं और जिंदगी का हिस्सा आपको किसको बनाना है ये आप नहीं तए करते सामने वाले इंसान का किरदार करता है
इसीलिये आप अपना किरदार अच्छे से निभाएं कि सामने वाला आपको जिंदगी भर का किरदार दे .....



© _ Preet ✍️✨🌈✨