...

1 views

"प्रेम की अनोखी दास्तान"
कहानी ऐसी भी #dilaurdosti #skyandsmallstar

एक छोटा सा तारा ⭐ था। उसका नाम ही था small star ⭐ क्योंकि वो बड़ा हो ही नहीं पाया, बहुत ही नादान था। उसके rules की एक कक्षा(orbit) थी जिसमें वह star चक्कर लगाया करता था। जो भी उसकी कक्षा का उल्लंघन किए बिना संभव हो small star ⭐ ने बस उतनी ही दुनिया देखी। Small star ⭐ ने तय किया कि वह अपनी कक्षा में ही रहे क्योंकि small star के अपने लोग उसे उसकी कक्षा में देखकर खुश होंगे और small star कभी भी अपनों का विश्वास नहीं तोड़ेगा। Small Star ने उसकी कक्षा में बने नियम समझ कर सब से दोस्ती की।
फिर एक बार small star ⭐ ने अपनी कक्षा से एक आसमान देखा जो उसकी कक्षा से बहुत दूर प्रतीत हो रहा था उसे उस आसमान की बातें और व्यवहार अच्छे लगते थे इसलिए small star ⭐ के दिल में उस आसमान की respect बहुत ज्यादा थी। हालाकि यह बात उस आसमान को नहीं पता थी पर small star ⭐अपने साथ के अन्य तारों से आसमान की हमेशा तारीफ करने लगा। Small Star कभी आसमान से कुछ भी कहने की कोशिश नहीं करता था फिर पता नहीं कब आसमान को small star नजर आया। आसमान ने कभी-कभी सभी तारों से कुछ कहते हुए small star ⭐से भी बातें की। Small star ने आसमान से बात करते हुए कुछ समय बाद यह महसूस किया कि शायद आसमान भी उसे जानता है। हालांकि आसमान के पास बहुत सारे तारे थे पर small star ⭐के लिए आसमान के जो पल और जो हिस्सा था वह उतने में ही खुश था। क्योंकि आसमान ने भी अपने थोड़े से पल , थोड़े हिस्से में small star को जगह जो दे दी थी। Small star⭐ने कभी भी आसमान से कोई अतिरिक्त जगह नहीं मांगी और ना...