...

1 views

"प्रेम की अनोखी दास्तान"
कहानी ऐसी भी #dilaurdosti #skyandsmallstar

एक छोटा सा तारा ⭐ था। उसका नाम ही था small star ⭐ क्योंकि वो बड़ा हो ही नहीं पाया, बहुत ही नादान था। उसके rules की एक कक्षा(orbit) थी जिसमें वह star चक्कर लगाया करता था। जो भी उसकी कक्षा का उल्लंघन किए बिना संभव हो small star ⭐ ने बस उतनी ही दुनिया देखी। Small star ⭐ ने तय किया कि वह अपनी कक्षा में ही रहे क्योंकि small star के अपने लोग उसे उसकी कक्षा में देखकर खुश होंगे और small star कभी भी अपनों का विश्वास नहीं तोड़ेगा। Small Star ने उसकी कक्षा में बने नियम समझ कर सब से दोस्ती की।
फिर एक बार small star ⭐ ने अपनी कक्षा से एक आसमान देखा जो उसकी कक्षा से बहुत दूर प्रतीत हो रहा था उसे उस आसमान की बातें और व्यवहार अच्छे लगते थे इसलिए small star ⭐ के दिल में उस आसमान की respect बहुत ज्यादा थी। हालाकि यह बात उस आसमान को नहीं पता थी पर small star ⭐अपने साथ के अन्य तारों से आसमान की हमेशा तारीफ करने लगा। Small Star कभी आसमान से कुछ भी कहने की कोशिश नहीं करता था फिर पता नहीं कब आसमान को small star नजर आया। आसमान ने कभी-कभी सभी तारों से कुछ कहते हुए small star ⭐से भी बातें की। Small star ने आसमान से बात करते हुए कुछ समय बाद यह महसूस किया कि शायद आसमान भी उसे जानता है। हालांकि आसमान के पास बहुत सारे तारे थे पर small star ⭐के लिए आसमान के जो पल और जो हिस्सा था वह उतने में ही खुश था। क्योंकि आसमान ने भी अपने थोड़े से पल , थोड़े हिस्से में small star को जगह जो दे दी थी। Small star⭐ने कभी भी आसमान से कोई अतिरिक्त जगह नहीं मांगी और ना ही अन्य तारों से कोई शिकायत की पर small star की यह खुशी ज्यादा दिन की नहीं थी। आसमान का वह हिस्सा भी small star ⭐की कक्षा से दूर जाने लगा था। Small star ने आसमान से जानना भी चाहा पर आसमान ने उसे कुछ नहीं बताया। शायद आसमान के पास इतने तारे थे कि small star ⭐की बातों का जवाब देने का वक्त बहुत कम ही मिल पाता था। Small star ने धीरे धीरे यह समझ लिया अब आसमान पहले से अलग व्यवहार करने लगा है। small star ⭐ ने बहुत बार कारण जानना चाहा पर आसमान ने उसे कभी सही स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। Small star ⭐ने धीरे-धीरे शिकायतें करना भी बंद कर दिया और शायद अब आसमान के लिए small star का अस्तित्व नगन्य था। small star⭐ उतने से आसमान की ही ख्वाहिश रखता था जितना हिस्सा उसे मिला था। उसने कभी भी आसमान से कोई अतिरिक्त पल अपने लिए नहीं मांगे पर वह अपने हिस्से के जाने से बहुत दुखी था। Small star⭐ का जी चाहता था कि वह एक बार अपनी कक्षा का उल्लंघन करके बाहर निकल जाए और आसमान से अपना हाल-ए-दिल बयां कर दे पर small star ने तय किया था कि वह अपनों की खुशी के लिए कक्षा में ही रहे इसलिए वह कभी भी कक्षा का उल्लंघन नहीं कर सका। उसे लगता था कि अगर आसमान समझना चाहे तो small star ⭐ ने जो भी भाव उसे बताया, जितनी भी बातें की, उसे सच महसूस करके समझ सकता था। इतना सब बदलते देखते हुए भी हमेशा small star ⭐ को आसमान की फिक्र थी इसलिए आसमान के पास अपना अस्तित्व न पाकर भी small star ⭐ उससे कभी कभी उसका हाल चाल पूछ लिया करता। आसमान उसे कभी-कभी जवाब दे भी देता था पर कभी-कभी आसमान उसके प्रश्न देख कर भी चुप रहता था। आसमान की खामोशी ने small star को बहुत चोट पहुंचाई। जब भी आसमान की खबर नही मिली small star⭐ की चिंताएं बढ़ जाती थी।small star ने तब भी अन्य तारों से आसमान के बारे में पता किया जबकि small star⭐को अन्य तारों से ये पूछना थोड़ा अजीब लगता था। आसमान अन्य तारों को जवाब देता पर small star की बातों को देख कर भी अनदेखा करने लगा था। Small star⭐ कुछ कह भी नहीं सकता था क्योंकि आसमान ने कहा था कि उसे नए तारों को जानना अधिक रुचिकर लगता है। Small star ⭐ चाहता था कि वह आसमान के सभी खास तारों को जान ले, वह जाने कि आसमान की कक्षाएं, उसके अपने, उसकी जिंदगी कैसी है पर वह बस आसमान से खुद की दूरी का ही एहसास कर सका। हांलाकि आसमान से जुड़ी हर बात जानने में small star⭐ का कोई व्यतिगत स्वार्थ नहीं था। ना ही small star⭐ने कभी आसमान में खास जगह चाही, वह तो बस आसमान के थोड़े से पल और थोड़ी सी जगह में ही खुश होता पर आसमान के पास शायद वो जगह भी small star⭐ के लिए न थी। Small star ⭐ को पता भी है कि आसमान कभी एक तारे की कमी को नहीं महसूस करता है , ये सर्वविदित है। Small star ⭐ टूट गया था पर आसमान को कोई खबर न थी। आसमान के लिए small star ⭐ का होना, ना होना एक समान था पर small star⭐ आज भी अपने हिस्से के आसमान के हर पल को याद करता रहता है। वह हमेशा शायद आसमान की फिकर करे वह आसमान को शायद कभी ना भूल सके। Small star ⭐ जानता है कि उसके आने के पहले भी आसमान था और small star के जाने के बाद भी आसमान होगा लेकिन अब उसे आसमान की फिक्र हमेशा रहेगी। Small star ⭐ को पता है कि वह कभी आसमान को नहीं याद आएगा। Small star⭐ अब भी मानता है कि आसमान का व्यवहार शायद उसके अलावा सबके साथ अच्छा है....आज भी small star के दिल में आसमान की respect उतनी ही है। शायद small star⭐ को आसमान की जितनी फिक्र है उतनी होनी नहीं चाहिए। ऐसा नहीं है small star⭐को यह नहीं पता कि आसमान उसके लिए नहीं है पर आसमान का कुछ दिन का लगाव small star⭐ के लिए खास हो चुका था। उसने अब आसमान को बार-बार बुलाना या परेशान करना छोड़ दिया पर वह चाह कर भी आसमान को 1 दिन के लिए भी भूल नहीं पाया। आसमान की यादें हर पल small star के पास है और small star⭐ ने अब उन यादों पर ही अपना अधिकार समझा है। आज भी कभी-कभी जब आसमान की यादें हद से ज्यादा होती हैं तो small star ⭐ को लगता है कि क्यों नहीं वह आसमान से पूछ ही ले पर अब वह नहीं पूछ सकता। वह समझ गया है कि इतने सारे तारों में अगर small star ⭐ न भी रहा तो आसमान को कभी भी उसकी कमी नहीं महसूस होगी, और ना ही उसे उसके होने या ना होने का एहसास होगा। सच्चाई भी तो यही है कि आसमान को एक तारे के टूटने से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ऐसे ना जाने कितने तारे आसमान के पास है फिर भी small star⭐को हमेशा यह उम्मीद रहेगी कि जब भी आसमान के सम्पर्क में कोई नया तारा ऐसा आएगा जो small star के जैसा होगा या जिससे small star ✨की कुछ आदतें मिलती होंगी, कुछ बातें मिलती होंगी तो आसमान को शायद कभी तो small star⭐ की याद जरूर आएगी.…और जहां तक small star ⭐ की बात है शायद उसके लिए अब आसमान को भूल पाना नामुमकिन है....🥲
© Shivani Srivastava