...

1 views

जीवन के आदर्श
जीवन में मुश्किल हालात किसे सहन नही करने पड़ते । राजा से लेकर रंक इन सबको मुस्किल हालत में गुजरना पड़ता है और वो ही मुश्किल हालात जीवन की सिख बनते है और वो सीख जीवन में अच्छे शिक्षक की तरह काम करती है । जीवन में अनेक मुश्किल हालात आते है और बार बार अनेक रूप में आते है और अनेक स्वरूप में आते है और बहोत बार आते है ।जीवन में हम कभी भी ये नही सोचते की जीवन में मुश्किल हालात के बिना जीवन जीने क्या अर्थ है और मुश्किल हालात के वक्त जीवन जीने का क्या अर्थ है और केवल और केवल निजी सुख के लिए वो हम भूल जाते है जो जीवन में हम सीखना चाहते है या सिखाना चाहते है ।

जीवन में आप कितना कुछ करते हो और किसके लिए करते हो अपने परिवार के लिए या अपने रिश्तेदारों के लिए और क्या वो रिश्तेदार आपके मृत्यु के वक्त आपके साथ आ सकते है या अपना पुण्य आपको दे सकते है जिसका जवाब है शायद नही और जब जीवन में हम आगे बढ़ना चाहते है तो कुछ लोग जीवन में हमारा विरोध करते है तकलीफ देते है लेकिन वो भी क्या करे प्रकृति का नियम ही यही है की कुर्सी पे बैठने वाले व्यक्ति या सता पे बैठने वाले व्यक्ति तभी जीवन में सफल हो पाते जब वो उनके लिए कुर्सी बनाने वाले की मेहनत को समझते है और देखते है वरना वो सता या कुर्सी उपभोग का केंद्र बनती है और बाद में वो अपने ही पतन का कारण भी बनती है ।

जीवन में कभी कभी हम सुनते है की किसी का पैसा हमारे पास आ जाता है तो कई बार हम खुश होते है या जीवन में हमारे साथ बैंक में...