...

13 views

नयी सुबह
कुछ दिनों से तबियत ठीक नहीं मालूम पड़ती थी सोचा आज आफिस से अवकाश ले लिया जाए ये सब दिल में चल ही रहा था कि दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी..खट खट..खट खट.. मैंने थकी हुई आवाज में पूछा कौन है कोई भी नहीं बोला।
मैंने पुनः पूछने का प्रयास किया लेकिन फिर से कोई भी ज़वाब नहीं मिला।
बात आई गई हो गई दिन व दिन मेरी तबियत ख़राब हो रही थी फिर मन में ख्याल आया क्यों ना एक बार डॉ से अपनी समस्या के विषय में बताया जाए।
डॉ ने मझे कुछ टेस्ट करवाने के लिए कहा मैंने सारे टेस्ट करवाएं...