...

5 views

आगे बढ़ो तो सही
पहले अपने अरमानों को एक तरफ रखकर, एक कदम आगे (डॉ. श्वेता सिंह) बढ़ा के देखों तो सही। अगर कुछ पाने की तमन्ना है, तो कुछ त्यागने का भी हौंसला रखों तो सही। अगर मुझे गिराकर तुम आगे बढ़ सको, तो आगे बढ़ो तो सही। तपती धूप को सहन करने का हौंसला है, तो आकर चलो तो सही।...