...

1 views

अपनी अपनी ज़ंग
सुबह सुबह कुत्तों की एक गैंग को एक मरियल कुत्ते के पीछे भागते देखा तो जिज्ञासावश देखने रुक गया । वो मरियल सा काला कुत्ता शायद ,अंजाने में , बॉर्डर क्रॉस कर के दूसरे कुत्तों के एरिया में आ गया था.......... ।   मरियल से काले रंग के इस कुत्ते का नाम कालू  रख रहा हूँ , ताकि आगे पाठकों को समझने और मुझे लिखने में सहूलियत रहेगी ।   

हाँ ,तो मैं कह रहा था की कालू भटककर दूसरे कुत्तों के इलाके में घुसपैठ का जुर्म कर चुका था । वो आकर नीचे पडे दौने को चाट ही रहा था , कि अचानक एक दूसरे मरियल से भूरे रंग के कुत्ते की नजर में आ गया। मरियल भूरे कुत्ते का नाम मैंने भूरा रखा है ।
           
भूरा के लिए असहनीय बात थी की बार्डर पार का कुत्ता उनके इलाके की चाट दुकान का दौना उसके ही सामने चाट रहा है , बस उसने बिना कोई चेतावनी दिए ,  सीधे हमला कर दिया । कालू बार्डर पार करने के अपने गैर कानूनी कृत्य से पूरी तरह अनभिज्ञ था और पीछे से हुए आकस्मिक हमले को बिलकुल तैयार नहीं था ।  भूरा की हिंसक गुर्राहट को सुनकर घबरा गया और अपनी पूँछ को पीछे की दो टाँगों में दबाते हुए डर भरी गुर्राहट निकालने लगा ।

भूरा अपने प्रतिद्वंदी कालू को डरता देखकर जोर से गुर्राया और फिर उस पर झपट पड़ा , मगर  कालू ने चतुराई से यह वार बचा...