Value of life
एक बार एक बच्चे ने अपने पापा से पूछा पापा मेरी लाइफ की क्या Value है तभी पापा ने कहा अगर तुम सच में अपनी जिंदगी की कीमत समझना चाहते हो तो मैं तुम्हे एक पत्थर देता हु इस पत्थर को लेकर मार्केट चले जाना और अगर कोई इसकी प्राइस पूछे तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना वो लड़का मार्केट गया वो कुछ देर तो वहा ऐसे ही बैठा रहा लेकिन कुछ देर बाद ही एक बूढ़ी औरत उसके पास आई और उस पत्थर का प्राइस पूछने लगी वो लड़का एक दम चुप रहा उसने कुछ नहीं कहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी तभी वो बूढ़ी औरत बोली दो सौ रुपए ठीक है इस पत्थर को में तुमसे खरीद लूंगी वो लड़का एक दम से शॉक्ड हो गया एक पत्थर की कीमत दो सौ रुपए क्यों की पत्थर कही पर भी मिल जाते है लेकिन उसका प्राइस दो सौ रुपए वो तुरंत अपने पापा के पास गया और बोला पापा मुझे मार्केट में एक बूढ़ी औरत मिली थी और इस पत्थर के दो सौ रुपए देने को तैयार थी
पापा ने कहा इस बार तुम इस पत्थर को म्यूजियम में लेकर जाना और अगर कोई इसकी प्राइस पूछे तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना वो लड़का म्यूजियम में गया और वह पर एक आदमी की नजर उसके हाथ में रखे पत्थर पर पड़ी और तभी उसने उस पत्थर का प्राइस पूछा वो लड़का एक दम चुप रहा और उसने अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी तभी वो आदमी बोला बीस हजार रुपए ठीक है मैं तुम्हे इस पत्थर के बीस हजार रुपए देने को तैयार हु ये पत्थर तुम मुझे दे दो वो लड़का फिर से चौक गया और जाकर अपने पापा से कहा पापा म्यूजियम में मुझे एक आदमी मिला था और इस पत्थर के बीस हजार रुपए देने को तैयार था तभी उसके पापा ने कहा अब मैं तुम्हे आखरी जगह भेजने जा रहा हु और अब तुम्हे जाना है कीमती पत्थरों की दुकान पर और अगर वह पर भी कोई प्राइस पूछे तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना वो लड़का जल्दी से कीमती पत्थरों की दुकान पर गया और उसने देखा कि एक बूढ़ा आदमी था जो काउंटर के पीछे खड़ा था जैसे ही उस बूढ़े इंसान की नजर उस पत्थर पर पड़ी vi ek dam शॉक्ड हो गया वो काउंटर से बाहर निकला और तुरंत उस लड़के के हाथ से वो पत्थर छीन लिया और बोला OH MY GOD इस पत्थर की तलाश में मैंने अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी कहा से मिला ये पत्थर और क्या प्राइस है इसका कितना लोगे तुम इस पत्थर के लिए वो लड़का तब भी चुप रहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी तभी वो बूढ़ा आदमी बोला कितने दो लाख थी है मैं तुम्हे इसके लिए दो लाख देने को तैयार हु तुम यह पत्थर मुझे दे दो उस लड़के को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था वो जल्दी से अपने पापा के पास पहुंचा और बोला पापा वो बूढ़ा आदमी इसके लिए दो लाख देने को तैयार है तभी उसके पापा ने कहा क्या तुम अब समझे अपनी लाइफ की वैल्यू आपकी लाइफ की वैल्यू इस बात पर डिपेंड करती है की आप अपने आप को कहा रखते है ये आपको डिसाइड करना है की आपको दो सौ का पत्थर बनना है या दो लाख का जिंदगी में कई सारे ऐसे लोग होते है जो आपसे बहोत प्यार करते है उनके लिए आप सब कुछ है और कुछ लोग ऐसे भी होते है जो आपको सिर्फ एक वस्तु के रूप में इस्तेमाल करेंगे उनके लिए आप कुछ भी नही हो ये आपके ऊपर डिपेंड करता है के आपके life ki value क्या होगी...
#WritcoQuote #writco #writer #ArtisticEmotions #lifelesson #inspi #inspirational #Life&life @Mini143 @Writco @Anshikasingh08 @AtulPurohit @indu7501 @Kari2031 @anadi59 @anvi.. @Niruuoneness98
© Farhan Haseeb
पापा ने कहा इस बार तुम इस पत्थर को म्यूजियम में लेकर जाना और अगर कोई इसकी प्राइस पूछे तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना वो लड़का म्यूजियम में गया और वह पर एक आदमी की नजर उसके हाथ में रखे पत्थर पर पड़ी और तभी उसने उस पत्थर का प्राइस पूछा वो लड़का एक दम चुप रहा और उसने अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी तभी वो आदमी बोला बीस हजार रुपए ठीक है मैं तुम्हे इस पत्थर के बीस हजार रुपए देने को तैयार हु ये पत्थर तुम मुझे दे दो वो लड़का फिर से चौक गया और जाकर अपने पापा से कहा पापा म्यूजियम में मुझे एक आदमी मिला था और इस पत्थर के बीस हजार रुपए देने को तैयार था तभी उसके पापा ने कहा अब मैं तुम्हे आखरी जगह भेजने जा रहा हु और अब तुम्हे जाना है कीमती पत्थरों की दुकान पर और अगर वह पर भी कोई प्राइस पूछे तो कुछ मत कहना बस अपनी दो उंगली खड़ी कर देना वो लड़का जल्दी से कीमती पत्थरों की दुकान पर गया और उसने देखा कि एक बूढ़ा आदमी था जो काउंटर के पीछे खड़ा था जैसे ही उस बूढ़े इंसान की नजर उस पत्थर पर पड़ी vi ek dam शॉक्ड हो गया वो काउंटर से बाहर निकला और तुरंत उस लड़के के हाथ से वो पत्थर छीन लिया और बोला OH MY GOD इस पत्थर की तलाश में मैंने अपनी पूरी जिंदगी गुजार दी कहा से मिला ये पत्थर और क्या प्राइस है इसका कितना लोगे तुम इस पत्थर के लिए वो लड़का तब भी चुप रहा और अपनी दो उंगलियां खड़ी कर दी तभी वो बूढ़ा आदमी बोला कितने दो लाख थी है मैं तुम्हे इसके लिए दो लाख देने को तैयार हु तुम यह पत्थर मुझे दे दो उस लड़के को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था वो जल्दी से अपने पापा के पास पहुंचा और बोला पापा वो बूढ़ा आदमी इसके लिए दो लाख देने को तैयार है तभी उसके पापा ने कहा क्या तुम अब समझे अपनी लाइफ की वैल्यू आपकी लाइफ की वैल्यू इस बात पर डिपेंड करती है की आप अपने आप को कहा रखते है ये आपको डिसाइड करना है की आपको दो सौ का पत्थर बनना है या दो लाख का जिंदगी में कई सारे ऐसे लोग होते है जो आपसे बहोत प्यार करते है उनके लिए आप सब कुछ है और कुछ लोग ऐसे भी होते है जो आपको सिर्फ एक वस्तु के रूप में इस्तेमाल करेंगे उनके लिए आप कुछ भी नही हो ये आपके ऊपर डिपेंड करता है के आपके life ki value क्या होगी...
#WritcoQuote #writco #writer #ArtisticEmotions #lifelesson #inspi #inspirational #Life&life @Mini143 @Writco @Anshikasingh08 @AtulPurohit @indu7501 @Kari2031 @anadi59 @anvi.. @Niruuoneness98
© Farhan Haseeb