...

31 Reads

रात भर याद तेरी हाल बुरा करती है
इन सितारों में तेरा अक्स बुना करती है

देख चेहरा ये नहीं ग़म की नुमाइश करता
एक झूठी सी हँसी रोज़ सजा करती है
भाँप लेती है मगर तेरी नज़र ग़म मेरा
नम निगाहों से सवालात किया करती है

वो जहाँ प्यार न इज़्ज़त ही बची रिश्तों में
ज़िंदगी जंग का मैदान हुआ करती है

नेक नीयत और रहम दिल नहीं सब को हासिल
है ये दौलत जो शरीफों को मिला करती है

अलविदा कह जो गए लौट के ना आएँगे
शम्आ उम्मीद की पर रोज़ जला करती है
#दीप
#याद
#नुमाइश
#ग़ज़ल