...

8 Reads

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

बड़ा नाज़ुक है दिल हमारा, इसे ज़ाया न कीजिए।
आपकी यादों में बंधा हूँ, यूं तरसाया न कीजिए।

ख़्वाबों के महल में बसा हूँ, आप ही की बाहों में।
रातों की तन्हाई को यूं बेवजह बढाया न कीजिए।

चांदनी रात की तरह चमकती हैं आप मेरी निगाहों में।
आपकी हंसी के बिना ये दिल, यूं तन्हा न कीजिए।

पलकों की छांव में हैं आपके नाम के अरमान।
मोहब्बत को खामोशियों में, यूं सुलगाया न कीजिए।

बेवफाई का कोई सिलसिला हो तो बता देना मुझे।
वरना इस दिल को आपसे, यूं दूर न किया कीजिए।

इश्क़ की राहों में बस जीत की तमन्ना करता हूँ।
मेरे दिल के जज़्बातों को, यूं रुसवा न कीजिए।

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁