...

5 Reads

जब जब नई शुरुआत करी,
पिछली बातों ने सारी खुशी छीन ली..🍂🍁💔

कहते है साथ रहते है,
पर वक़्त पुराना कहा भूल पाते है..🍂🍁🥺

हम हर बार समझा लेते है खुदको,
उनको थोड़ा वक़्त देते है,
पर कब तक एक हि बात चलती रहेगी,
हम खुद से ये सवाल क्यों नई कर लेते है..🍂🍁💔