...

19 Reads

#ehsaas✨🥀 #WritcoQuote #inspirational #Girls'Life

इस पोस्ट से सीधा संबंध किसी का नहीं है,
बस आज कल जो चल रहा है उस मांसिकता का तर्क है, जो समाज पर कलंक लगाता है, इस पोस्ट में जिन शब्दो को लिखा गया है,उनको लिखे बिना ये पोस्ट पूरी नहीं होती,to शब्दों पर ना जाये इस पोस्ट की गहराई को समझें 💞

__________________________
तुम और वो लड़की रात के तीसरे पहर चैट कर रहे हो।बात करते करते तुम्हे कामुकता का अहसास होता है,
तुम बिना सोचे बिना एक पल गवाए उससे एक *न्यूड फोटो* की मांग कर देते हो,
वो कहती है की वो नहीं दे सकती,
तुम अपने जिद्द पर अड़े रहते हो,
वो तुम्हे समझाने की कोशिश करती है,
तुम उसे तुमपर यकींन करने को कहते हो,
वो कहती है शादी के बाद देख लेना वो तुम्हारी ही तो है,
तुम फिर भी नहीं मानते,
फिर वो तुम्हे वेट करने को कहती है,
तुम बड़े सब्र से इंतज़ार करते हो,
फिर वो तस्वीरें भेज देती है,
तुम खुश हो जाते हो
तुम उसे देख कर थोड़ी देर के हस्थमैथुन के बाद शांत हो जाते हो,
अब वो तस्वीरें तुम्हे भद्दी लगने लगती है,
फिर तुम अपने दोस्तों में रोब ज़माने के लिए,
उसकी तस्वीरें अपने दोस्तों को भेजते हो ये कह कर की वो देख कर डिलीट कर देंगे,
लेकिन उनमे से कोई उसे कही और फॉरवर्ड कर देता है,
फिर वो एक ऐसे हाथो में पहुँचता है जो उसे शोशल साइट पर उपलोड कर देता है,
और तो और वो उसे टैग भी कर देता है,
वो उन तस्वीरों को देखती है 💞

आगे पोस्ट जारी रहेगी........