...

13 Reads

ये आँखें अभी तो सोई नहीं।
कुछ ख़्वाब टूटे ,मग़र रोई नहीं।

वो घाव अभी भी भरा नहीं।
दिल सहमी हैं मगर डरा नहीं।

वो घाव अभी भी भरा नहीं
ये घायल हैं ,अभी मरा नहीं।

उस वक़्त पे भी सवाल होगा।
उस तख़्त पे भी सवाल होगा।

जिस दिन ये आग मशाल होगी।
इंसानियत की मिशाल होगी।

आज नहीं तो कल होगा
हर मुसीबत काa हल होगा।

Let's hope for good..
Dope for good 🔥

#motivation #yqbaba
#yqshayari #inspiration
#rdklife #WritcoQuote #writcoapp