8 Reads
रिश्ता बहुत प्यारा है दोनो का, क्यों की दोनो ही अपनी मर्यादा में है,
पर ये सोच बेकार है, ( की शादीशुदा औरत कभी पराए मर्द से रिश्ता नहीं रख सकती )
हर रिश्ता गलत,बदचलन नहीं होता है, हर रिश्ते की एक मर्यादा एक रेस्पेक्ट होती है...💯🙏🙌
मेरे शब्द चुभतें हैं, मैं भी चुभती हूँ, पर मैं गलत नहीं हूँ, ( एक बार सोचना, क्या मांगा आज तक )
दिल से एक ही आवाज़ होगी, (कुछ भी नहीं, कुछ भी नहीं ) 😭