...

13 Reads

// #स्मृति //

पल- पल जीवन में पलक समेटी सभी स्मृति,
हर धड़कन पे ह्रदय करती है, अति पुलकित;
पलक झपकते नयन - विस्मृत चित्त- चकित;
तू ही बता कैसे करु समस्त स्मृतियां विस्मित।

माना अब तू मेरे पास नहीं है तू मेरे साथ नहीं,
फिर भी सभी स्मृतियां तितली सी मचलें यहीं;
जीवन में क्षण भर को नहीं छोड़ती मेरा साथ,
पग पग जीवन के हर पथ थामें चले मेरा हाथ।

रात चांदनी ख़ामोशी में एक दूजे से करें बात,
जब जब रात के सूनेपन में तुम आते हो याद;
तरुण एहसासह देती है, हरबार की मुलाक़ात,
एक दूजे से बांटे लेते हैं सुख दुख भरे हालात।

रुनझुन रुनझुन विह्वल ह्रदय अतल सुर साज,
जीवन की सभी स्मृतियां मृदुल-मधुर सौगात;
जीवन में अब सुख-दुख ना कर पाते आघात,
कौन आया और कौन गया ना फ़िक्र की बात।