25 Reads
#❤️प्रकृति का सुकून❤️
कभी-कभी प्रकृति के अद्भुत नज़ारों को निहारते रहना
दिल को गहरी शांति से भर देता है,
उसकी ठंडी हवा के बीच बैठना यूँ लगता है मानो कोई
अपना पास ही बैठा हो।
"आकाश का नीलापन, सरसराती पत्तियों का संगीत,
और सूरज की सुनहरी किरणों का स्पर्श", ये सब मन में अपनत्व का एहसास जगाते हैं।
हर कोने में बसी उसकी ख़ामोशी भी जैसे कहती हो,
कि तुम यहाँ अकेले नहीं हो, मैं तुम्हारे साथ हूँ।
#phalsafa_e_zindagi
#nature #naturelove #NatureLover #writcopoem #WritcoQuote #writcoapp #writco #writer