...

22 Reads

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सुई प्राय: सभी के घरों में पाई जाने वाली एक बहुत ही कम या छोटी मूल्य वाली चीज़ है,, ज़बकि रुई को हम यदि मेडिकल के क्षेत्र से जोड़ दें तो,,यह एक बहुत ही खर्चीला या कीमती वस्तु प्रतीत होता है,,, प्रस्तुत मुहावरे में रुई एक शब्द नहीं बल्कि यह किसी हॉस्पिटल या क्लीनिक में होने वाली बड़ी खर्च को इंगित करती है।

अत: " सुई से लेकर रुई तक " मुहावरे का शाब्दिक अर्थ "दैनिक जीवन में होने वाली छोटी से लेकर बड़ी खर्च " से है "

वाक्य प्रयोग :
ज़ब कोई बेटा अपने पिता से किसी बात पर गर्मागर्मी बहस पर उतर आता है तो,, उसका पिता संभवत: अपने बेटे से निम्नलिखित वाक्य बोल सकता है।
👇👇

"तुम्हारी सुई से लेकर रुई तक का खर्चा हम उठा रहें हैं और उल्टा तुम हमही से इतना ज़बान लड़ा रहे हो " 🙄

#humour #hindiquotes #मुहावरे_का_फव्वारे #writco #WritcoQuote #analysis