3 Reads
कि मेरा इश्क तूने पहचाना नहीं है,
वफ़ा करता था मैं तूने जाना नहीं है,
छोड़ कर मुझे जिंदगी में यूं गए जैसे,
जिंदगी में वापस आना ही नहीं है,
मजबूरी दी तुमने कहा कोई बहाना नहीं है,
चाहता मै भी तुम्हें पर तुम्हें पाना नहीं है,
अब उसकी वफ़ा को बेवफ़ा कैसे कहे,
जब उसको मेरी जिंदगी में वापस आना ही नहीं है, #taglabbu