...

8 Reads

बाद मे सूर्य देव के समझाने पर बजरंग बलि ने मुँह मे से वापस निकाला
जिससे सृष्टी मे फिर उजाला हो गया

बजरंग बलि को सूर्य देव को गुरु बनाकर उनसे शिक्षा लेनी थी
पर सूर्य देव ने कहा वे रुक नहीं सकते उन्हें सूर्य देव की रफ्तार के साथ उड़कर सब ग्रहण करना होगा

सूर्य देव मारूति को बजरंग बलि बनाने लगे
फिर उन्हें अपने जीवन का सार समझ आया श्री राम जी की भक्ति

बचपन मे नटखट होने के कारण ऋषियो ने उनकी शक्ति भूला दी थी कहा की जब भविष्य मे तुम्हें याद दिलाया जाएगा तभी याद आएगा

जब रावण माँ सीता को ले गया था तो तो पता लगाने कोई ऐसा नहीं था जो सागर लांघ कर जा सके
फिर जामवंत जी को बजरंग बलि का ख्याल आया
कहा की अपने बलों को याद करो

बजरंग बलि ने कहा जय श्री राम और विराट रूप मे आ गए
उड़कर

कई तरह की मुश्किलें आयी पर बजरंग बलि को कोई नहीं रोक पाया
बजरंग बलि ने अशोक वाटिका पहुंच कर माँ सीता को प्रणाम करा कहा मेरे प्रभु श्री राम ने आपके लिए आपके लिए मुद्रिका भेजी

मुद्रिका देखकर माँ सीता जी के आंसू शुरू हो गए
उन्होंने अपनी चूड़ामणि दी

बजरंग बलि ने माता भूख लगी है
माँ सीता जी ने राक्षसो ही है यह जगह नीचे गिरे फलों को खाना पेड़ों को मत हाथ लगाना
बजरंग बलि ने पेड़ों से तोड़े फल और कई राक्षसों को निज धाम पहुंचाया

उनकी मुलाकात विभीषण से भी हुई उन्हें बहुत खुशी हुई विभीषण रावण की तरह आसुर नहीं भक्त था
फिर बजरंग बलि को बंधन करके रावण के महल मे ले जाया गया उन्होंने ब्रह्माजी का मान रखा

रावण ने अपने सिपाही को हुकुम दिया आग लगा दो वानर की पूछ मे
जैसे ही आग लगायी
बजरंग बलि ने पूरी लंका मे हाहाकार मचा दिया
फिर समुद्र के पानी मे अपनी पूछ डूबाकर आग शांत करी

बजरंग बलि ने जाते वक़्त माता से आज्ञा ली फिर उड़ चले
जाकर श्री राम को चूड़ामणि दी और लंका मे हुए पूरे वृतांत बताया

फिर हमले की तैयारी होने लगी
पर अब वहां कैसे जाए तो उन्हें समुद्र ने बताया नल नील आपकी मदद करेंगे