...

13 Reads

छोड़ा सुख राज्य का,
बन चला रे वनवासी।
हाय रे,भगवान होकर तूने सहे पीड़ा इतनी।
वनवास हुआ तुझे ,तो क्यों लगाया ,
सीता मैया को और लक्ष्मण भैया को
विधि का विधान तूने ना बदला,बताया कि जो आया है वो अपना धर्म निभाएगा।।