...

14 Reads

यों ना जिंदगी खो डालो यारों
अपने संगीत को थोड़ा निकालो यारों

दुनिया में शोर तो हरदम से रहा है
बचने की कोई तरकीब निकालो यारों

अमावस में भी दिखेगा चांद
किसी तारे के संग चल कर देखो यारों

शांत चित्त तो सदैव से है तुम्हारे पास
बस आंख मूंद कल्पना कर पा लो यारों

भय चिंता भाग जाएगी छोड़ साथ
बस कभी-कभी उसको ललकारो यारों

जीवन तो है परिवर्तन का दूजा नाम
कोई अच्छी बात दोहरा दोहरा कर देखो यारों

पत्थर भी टूट जाते हैं एक दिन
सब्र के साथ टकरा टकरा कर देखो यारों

असफलता तो बस है कोशिश का दूजा नाम
किसी की आत्मकथा पढ़कर जान लो यारों