...

18 Reads

#सदियां बीत गयी ,तुझे देखे हुये
याद आता है अब भी⚡⚡
मिलने के दो दिन बाद ही सुनना
"दो बरस हो गये" मिलो ना!💞

तिरती है छवि तेरी अब भी अश्रुओं की #तरनी में💧💧
याद आता है अब भी⚡⚡
बिना बताये, मुझे अपनी #पलकों पर बैठाना तेरा 💞

करती हूँ अब तुझ से प्रेम का #इज़हार सरेआम इस जमाने से❤️❤️
याद आता है अब भी⚡⚡
#सकुचाते, लजाते ,#लरजते हुये तेरे प्रेम में धीरे धीरे खुलना💞💞

भरती हूँ तेरी #तस्वीर को अब भी अपने अधूरे अरमानों के रंगों से,,🖌️🖌️
याद आता है अब भी⚡⚡
तेरा होले होले मेरी #काया को प्रेम के रंगों से भरना💞💞