...

10 Reads

रंगारंग मे
अनेक किरदार
कुछ बहुत महंगे
कुछ बहुत सस्ते
कुछ को कोई मतलब नहीं
वो महंगे या सस्ते

सस्ते होने से हर किसी की पहुंच मे आ जाते
उनकी कदर समझ नहीं पाते

महंगे को हर कोई नहीं समझ पाते
महंगे किरदार को वही समझ पाते
जो खुद को समझते है

जीवन के रंगमंच मे
किरदार किसी का गरीब किसी का अमीर

बाकी ना कोई अमीर ना गरीब
सभी सही

पर है जरूरत
रंगमंच मे खुद को समझने की
और आगे बढ़ने की कोशिश करने की