...

8 Reads

मणिपुर का मर्म !!

मणिपुर की मैतई संस्कृती का दो हजार साल पुराना लिखित इतिहास है। ब्रिटिश प्रभाव के कारण बर्मा से शरणार्थी घुसाए गए और उन्हें ईसाई बना कर कुकी नाम से विख्यात किया गया। बाद में मैतई वहीं दोयम दर्जे के नागरिक हो गए क्योंकि कुकी को विशेष अधिकार दिए गए और मैतई को घाटी के बाहर जमीन खरीदने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया।
ऐसा ही चलता आ रहा था । वर्तमान में इन दो गुटों में संघर्ष इसलिए हो रहा है क्योंकि मैताई ने भी विशेष अधिकार मांगे, जिसका कुकी विरोध कर रहे हैं। इसी चलते पिछले महीनों में मैतैई के बलात्कार हुए, लोग मारे गए, घर जलाए गए, लेकिन क्योंकि ये हिंदू हैं इसलिए प्रचार नहीं हुआ ना मिलोर्ड ने स्वातः संज्ञान लिया, बिलकुल वैसे जैसे दिल्ली बंगाल राजस्थान आदी राज्यों के बलात्कार साधारण बलात्कार रह गए। लेकिन जैसे ही मैताइ ने यह कू कृत किया तो सारे देश में फैल गया। नारी अपमान किसी के द्वारा भी किया गया हो, घोर अपराध है। लेकिन यह कू कृत समान रूप से घोर सजा का पात्र है।
#WritcoQuote #writco #writcoapp #Life&Life #Love&love💞 #writer #Writing #WriteIndia