...

24 Reads

for better read .....

खुशमिज़ाज लोगों के साथ मसअला ये है
कि ज़माना उन्हें उदास होने की इजाज़त नहीं देता।

ज़माने के लिए जोकर बन चुके इन लोगों को
जब अपना मन बांटने के लिए लोगों कि ज़रूरत होती है
तभी ज़माना इनसे सबसे ज्यादा ख़फा होता है... कारण?
"आज तुम बदले - बदले से हो!"


एक वक्त के बाद अपने लोग भी शायद
दिल बहलाने का ज़रिया भर समझ लेते हैं।

ख़ैर ये वक्त भी गुज़र जायेगा।

#yourquote