...

5 Reads

कभी कभी मुश्किल होता जब अपने ही रुलाने पर आमादा हो
पर हिम्मत से काम लेना चाहिए
दोस्त अगर हो तो उनसे बात करनी चाहिए काफी फर्क होता

जो दर्द देते उनका नहीं सोचना चाहिए खुद को मजबूत बनाना चाहिये

मरने की कामना करना यानी जो गलत बोलते हिम्मत तोड़ते, बुरे समय से हार मान गए उनसे हार नहीं माननी चाहिए समय को भी समय चाहिए होता है बदलने के लिए

किसी ना किसी को बात करके मन हल्का करते रहना चाहिए क्योंकि मन मे ज्यादा टेंशन वाले विचारो का आना विचारो को प्रभावित करता है

लिखने मे रुचि हो तो लिखना चाहिए, ड्रॉइंग मे रुचि हो तो ड्रॉइंग करनी चाहिए
रचनात्मक काम करना चाहिए ताकि विचार परेशान ना कर पाए
ख़ासकर जो बस कमी देखते
उन्हें सोचना नहीं चाहिए

ये पोस्ट उनके लिए जो जीवन को तुच्छ समझते और
मरने की कामना करते

जीवन इतना सस्ता नहीं की किसी के कहने से उसका अंत कर दिया जाए जीवन जीने के लिए होता है