...

6 Reads

पास आओ जरा सा तुम मेरे...
आओ खुद का हाल बताएं,
जरा पास आओ तुम्हारे कंधे पर सारा राख लू..
कुछ हसीन पल तुम्हारे साथ जी ले हम,
यूं तो रुक जाया करता हूं तुझे देखा कर..
आओ उम्र भर का एक ख़्वाब सज़ा ले हम,
तुम्हें तुम्हारी अहमियत का अंदाज़ा नहीं है..
आओ पास बैठो तुम्हें अपने दिल की आवाज़ सुनाऊँ..!!
❣️
- पल्यादि..™