...

4 Reads

अगर जंदगी देखनी हैं तो रात का इंतजार करो
और अपने कदमो को जंगल कि ओर बढ़ने दो,
बीतते हुए रात के साथ अगर आप के माथे पर सुबह के सूरज कि पहली किरण पढ़ती हैं,और चेहरे पर गहरी मुस्कान हैं तो समझ जायेगा कि आप, उस पल से जिन्दा हैं,
और उस पल से आप हर पल जिंदगी जियेंगे |
(समझ के देखिये, नहीं समछझे!तो सवाल कीजिये?)