5 Reads
कई बार हम परिस्थिति को देखकर व्याकुल हो जाते हैं,
मन - ही - मन परेशान होते जाते हैं। हमें तब लगता होता है की "कहीं यह सच ना हो जाए", या "अगर ऐसा हो गया तो?" ऐसा सब सोच - सोचकर अंदर से परेशान हो जाते है। जिसके कारण सही निर्णय करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए, यह बात पर ध्यान दें, की यह विचार सच में intuition है या केवल बुरे विचार। क्योंकि intuition जब होता है, तब वह feeling बहुत तीव्र होती है। (वैसे कभी कभी यह तीव्र feeling भी गलत साबित होती है)। हमें उन बुरे विचारों को ignore कर (अनदेखा कर) शांत होकर, समाधान के बारे में सोचना चाहिए। केवल बुरे विचार हो या intuition लगे, शुभ भावना, शुभ कामना रखो, की सब ठीक हो।