...

4 Reads

हमारे दुख का प्रमुख कारण मतलब:

हम लोगों को वक्त वक्त पर वह देते हैं, जिसकी उन्हें ज़रूरत होती है। कुछ वक्त बाद उन्हें हमारी ज़रूरत पर याद आती है या हमारी ज़रूरत नहीं रहती। उनके काम आ कर हम वही गलती करते हैं। इसीलिए यह ज़रूरी है, की ज़रूरत देखकर नज़दीकियाँ लाने वाले लोगों को पहचानें और उन्हें वक्त पर दूर कर दें। स्वाभिमान से समझौता किए बिना।