
4 Reads
हमारे दुख का प्रमुख कारण मतलब:
हम लोगों को वक्त वक्त पर वह देते हैं, जिसकी उन्हें ज़रूरत होती है। कुछ वक्त बाद उन्हें हमारी ज़रूरत पर याद आती है या हमारी ज़रूरत नहीं रहती। उनके काम आ कर हम वही गलती करते हैं। इसीलिए यह ज़रूरी है, की ज़रूरत देखकर नज़दीकियाँ लाने वाले लोगों को पहचानें और उन्हें वक्त पर दूर कर दें। स्वाभिमान से समझौता किए बिना।
Related Quotes
4 Likes
0
Comments
4 Likes
0
Comments