...

5 Reads

चल रहा है मुसाफ़िर
जीवन सफर में
दर्द का सामान बांधे
चल पडा है,
अन्तिम सफर पर
मौत का तुफान बांधे।।

पग निरन्तर बढ रहे हैं
मंजिल मगर घटती नहीं।
साॅस निरन्तर घट रही है
मौत मगर आती नहीं।।

पाँव मेरे कांपने लगे हैं
बढने लगी है निराशा।
छा रही है मुख पर उदासी
शेष नही जीने की आशा।।
💔💔