![...](https://api.writco.in/assets/images/post/user/quote/509230402015652171.webp)
16 Reads
मैं कुछ भी कर जाऊंगा ,
जीते जागते तुमपे मार जाऊंगा,
ख्यालों की डोर तुम थामे रखना,
हकीकत मे नही,
मगर ख्यालों में मुलाकात कर जाऊंगा,
चाहत तुझसे मेरी अजीब से हैं,
ये बात तुझको आज मैं खुद सुनाऊंगा,
थामे रखना तुम बस मेरा हाथ ,
मत छोड़ना तुम कभी मेरा साथ,
तुमको ही तो मैं अपनी दुनिया बनाऊंगा...!!!
★..........♥️🥀🥰.........★
#amitsinghquotes
#WritcoQuote #yqwriter #amitsinghquotes❣️ #Love&love #writcoapp #writco #yqbaba #yqdidi #poetrycommunity