31 Reads
उन्हें हम से शिकायत है
शिकायत भी मुहब्बत है
खफ़ा बिन बात के होना
अजब उनकी ये आदत है
वफ़ा के नाम पर जीना
यही मेरी हक़ीक़त है
किसी दिन तो यकीं होगा
हमें उनकी ही हसरत है
ग़ज़ल उनको सुना दूँ मैं
अगर कह दें,'इजाज़त है'
भरोसा दिल दिलाए 'दीप'
ये दो तरफ़ा मुहब्बत है
#दीप
#ग़ज़ल
#बातें मेरी तुम्हारी
#मुहब्बत