...

5 Reads

just because
किसी ने सुबह का सूरज आपके साथ देखने का वचन दे
दीया था नादानी में।
That's okay
भूल इंसान से ही होती हैं
उन्हें भी अब इस सत्य को स्वीकार लेना चाहिए
और ख़ुद को माफ़ कर आगे बढ़ना चाहिए।
और उन्होंने कुछ ग़लत तो कहा नहीं था,
of course we are different
महज़ बात इतनी के उनको यह बात आज पता चली
आपको पहले दिन ही पता चल गई थी
भेद महज़ इतना!
तो अब क्या बच्चे की जान लोगे क्या!?
जानें दो उन्हें जीने दो।
व्यक्ति को ख़ुद को माफ़ कर
new dream sheet बनानी चाहिए
जिसमें उन्हें अपने जीवन साथी की हुबहु छबी रखनी चाहिए
छबि अर्थार्त गुण
जो वो उसमें चाहिए
गुण तो खैर आपको वही चाहिए होंगें जो आप में हैं
तो ही तो मिलेगी
वरना फ़िर दुर्घटना घटेगी।
वही diffrences वाला मुद्दा आ जाएगा
so better अपने जैसा ही खोजो
practical,intelligent, knowledgable, modern, open minded,workoholic, busy and
अपने ही field का so understanding अच्छी रहेगी।जिसमें सही aticates हो, जो तुम्हें महज़ अपने नाम से बुलाए।
जो तुम्हारी विचारधारा की हो।
...
मेरी सोच समझ understanding थोड़ी पुरानी हैं.
old school love type हूँ।
और बात यह सही हैं हम बहुत अलग हैं।
किंतु बात इतनी..
यह बात मुझे बरसों पहले समझ जानी चाहिए थी
के जिन शाखाओं ने अभी जड़े ही नहीं पकड़ी हैं
यूँ महज़ पानी देनें से उसमें जड़े नहीं आ जाएंगे
वे अपनी ज़मी नहीं थाम लेंगी
हर पौधा stem से नहीं लगता हैं
कुछ सीधे बीज से उगते हैं
और कुछ की जड़े चाहिए होतीं हैं
खैर देर आए दुरुस्त आए।
मुझे मेरी भूल का एहसास हुआ हैं
खैर तुम अपनी नूतन साथी की तलाश करो
और बहुत सहज हैं ये।
इंसान चाहें तो क्या नहीं मिलता
महज़ उसे सच्चे दिल से खोजना चाहिए
हाँ दो नाव पे सवार होके कुछ नहीं मिलता
दुविधा में रहके कुछ नहीं मिलता।
मंज़िल तक पहुँचने के लिए व्यक्ति को एक ही नाव पे सवार होना पड़ता हैं।
20.9.2024
7.27p