...

2 Reads

10 साल मैंने तुम्हें समझ लिया..
बहुत understand ही करती रही...
अब यदि तुम्हारी understanding नहीं devlop होती
तो
ना मेरे में और understanding की छमता हैं
और ना ही और फुर्सत मेरे पास।
तुम्हारे पास वक़्त होगा
इन अन सुलझे चीजों को drag करने के लिए...
मग़र माफ़🙏 करना मेरे पास अब और वक़्त नहीं ।
10 साल का मेरा वक़्त तुम्हारे वक़्त से कई गुना कीमती था,
क्योंकि वह जगत का था, जगत के लिए था...
जो मैंने तुम्हें दे दिया...
मग़र तुमने उसकी कोई कदर नहीं की।
आज भी blame मुझे करते हो
अपनी गलतियों का ज़रा एहसास नहीं...!?
या फ़िर मेरी ज़िंदगी कोई ज़िंदगी ही नहीं..
ज़िंदगी महज़ तुम्हारी हैं...
मेरी तकलीफ़ कोई तकलीफ़ नहीं!
तकलीफे सिर्फ़ तुम्हारी ही तकलीफ़े हैं!?
कभी मेरी तकलीफ़े जानने की कोशिश की!?
😊कभी नहीं...
कैसे करोगे...
फुर्सत कहा हैं तुम्हारे पास...!
I understand..
10 साल से busy जो ठेहरे।
और कहते हो I break your heart. 😊..
हो सकता हैं..।
शायद मेरी ही समझ कम हो।
हो सकता हैं। 😊

5.52pm
23.6.2024