...

7 Reads

रहे मेहनत मे आगे
शांत होकर खड़ा रहे
मालिक की बात मान
बोझा बढ़ता जाए
पर उफ्फ तक ना करे
फिर चलना शुरू करे
मालिक थोड़ा सुस्ताऐं
पर गधा काम मे लगा रहे
हो जाए जब काम पूरा
मालिक देते खाने को
सोचे आराम मिला
पर आराम ये अल्प है
होगा फिर कठिन काम
काम पूरा हो तब
गधा इधर घूमे
उधर घूमे
कह रहा हो जैसे
करा बहुत काम
खाना होने के बाद
एक बारगी गर्दन घुमाये
पीठ दर्द हो रहीं होती
सहन करने की करे कोशिश
दिन ढले रात पसारे पैर
नींद धीरे धीरे आकर
अगले दिन के लिए आराम दे

Pic Credit - Pinterest