...

10 Reads

किसने कहा है तुमसे कि मैं उदास नहीं होता
टूटकर बिखरता नहीं मैं, मुझे अहसास नहीं होता

कभी तुम भी किसी को ख़ालिस खुलूस से चाहो तो
उसे नज़र भर देखो और फिर दुआओं में मांगों तो

और फिर यूं हो कि वो किसी और पर मर मिटे
उसे तुम चाहो और वो किसी और पर रश्क करे

तो यूं होता है कि जैसे सारे के सारे ख़्वाब टूट गए हों
था जो खुश मिज़ाजी का लिबादा उसी से रूठ गए हों

फिर यूं होता है कि दिल हमेशा उदास हो जाता है
टूटकर बिखरा है वजूद ये अहसास होता जाता है

जिसे होना था हमराह हमारे वो किसी और के साथ होता है
तन्हा करके वजूद हमारा उसके लिए कोई और खास होता है

कौन कहता है “हैदर” कि मैं उदास नहीं होता
अक्सर होता हूं मगर कोई मेरे पास नहीं होता

#sad #Love&love
#Shayari #broken
#Feelings