14 Reads
#writco #WritcoQuote #sanam #prem
सनम एक तेरे होने से हर खुशी मेरी लगती हैं
मेरे इन नयनों को बस एक कमी तुम्हारी लगती हैं
ये दुनियां रंग बिरंगी लगती हैं, जब साथ तुम मेरे होती हों
प्रेम वर्षा में भीग कर, तुम और सुहानी लगती हों
तेरा साथ मिला जब मुझे, ये दुनियां निराली लगती हैं
एक तेरे होने से, मेरे जीवन की हर कलियां खिलती हैं
ये प्रेम वर्षा सदा बरसायें रखना, बस यही आरजू मेरी हैं
साथ निभाऊँगा हर पल तेरा, बस यही कहानी मेरी हैं
तुझ पर जितना लिखता जाएं, हर बार ये कमी हमें दिखती हैं
इस कमी को कैसे पुरा कर पाए, हर दम ये चिंता रहती हैं......
sk
chouhan