5 Reads
जिस्म में रुह का बसेरा,
बस अब कुछ दिनों का है-
तेरी यादों से शुरू मेरा सबेरा,
बस अब कुछ दिनों का है-
तेरी जन्नत-ए-जहाँ आबाद रहे_
तू मोहब्बत में माला-माल,
और हम ता-उम्र बरबाद रहे_
मेरी सांसों में, तेरे एहसासों का डेरा,
बस अब कुछ दिनों का है-
-Aankhiya
#Love&love #Shayari