64 Reads
प्रिय लेखको,
कोरा काग़ज़ परिवार में आपका स्वागत है। इस परिवार की नई पहल "समालाप" के अंतर्गत कोरा काग़ज़ परिवार को गार्डन बुके गिफ्ट करने वाले लेखक का समालाप किया जा रहा है। इसी पहल के अंतर्गत लेखक से कुछ प्रश्न किए गए थे। उन्ही प्रश्नों को एक साक्षात्कार के रूप में पोस्ट करते हुए इस परिवार को बहुत आनंद हो रहा है। चलिए आप सब को भी ले चलते हैं इस अद्भुत लेखक के सफ़र की ओर और साथ मिलकर पढ़ते हैं इनके विचार।
💐 लेखक से पूछे गए प्रश्न और लेखक द्वारा बड़ी सुन्दरता से दिए गए उत्तर इस प्रकार हैं -
👉 1- कोरा काग़ज़ परिवार एवं योरकोट के पाठकों के लिए अपना परिचय संक्षेप में दीजिए।
♥️ सबसे पहले तो मैं इस सबके बीच प्रिय मित्र Gaurav Dev जिनसे मैं भली-भांति अभी परिचित भी नहीं हुई हूँ। उनका अपने दिल की गहराइयों में उतरकर आभार व्यक्त करना चाहूँगी जिन्होंने इस कोरा काग़ज़ और योरकोट परिवार में हमें समालाप करने का एक अवसर प्रदान किया है। मैं जेशू शर्मा अपना क्या ही परिचय दूँ मुझे अभी जो भी मुझसे यहाँ जुड़े हैं इसी नाम से जानतें हैं।
👉 2- कोरा काग़ज़ परिवार के लिए आपके विचार संक्षेप में दीजिए।
♥️ कोरा काग़ज़ परिवार को मेरा सहृदय धन्यवाद देना चाहूँगी। इस परिवार के लिए मेरा विचार यही है कि हर जुड़ने वाले नए सदस्य इस परिवार का हिस्सा बन कर इस परिवार की नींव को और अधिक मजबूत बनाएँ। और अपनी लेखनी से हर रोज़ इस परिवार को सुंदर और आकर्षक सजाएँ।
👉 3- आपको लेखन की प्रेरणा कहाँ से मिलती है और क्यों?
♥️ मैं अगर बिल्कुल हकीक़त बताऊँ तो मुझे सबसे पहले लिखने की प्रेरणा मेरे प्रेमी से मिली थी। मेरे योरकोट में जुड़ने से ठीक एक साल पहले से वो इससे जुड़े हुए थे और अपने जज्बात को शब्दों में पिरोते थे। और फ़िर मैं जबसे जुड़ी हूँ यहां सिर्फ उन्हीं के लिए लिख रही हूं।