16 Reads
आज का दिन है नया, नयी बात हो जाए,
हर घड़ी में बस ख़ुशी की सौगात हो जाए।
ख़्वाबों की उड़ान, हकीकत से मिल जाए,
दिल में बसी हर तमन्ना अब पूरी हो जाए।
फूलों की महक से महक सी जाए ये फ़िज़ा,
प्यार की इस राह पर इक मुलाक़ात हो जाए।
हर आहट में सुनाई दे बस ख़ुशियों का गीत,
इस जहाँ में आज कुछ ऐसा कमाल हो जाए।
आज का सूरज चमके सब पर नूर लिए,
जीवन का हर अंधेरे में उजाला हो जाए।