...

11 Reads

#अनाथ #anath #anathashram
क्यों ना अनाथ आश्रम और वृद्धाश्रम को साथ मे कर दिया जाए, बच्चों को माँ-बाप मिल जाएंगे और माँ-बाप को बच्चे...
"बेटा"
मतलब ना पता था इस शब्द का उसे पर ना जाने क्यों सुनते ही। वो बच्चा खिलखिला उठता था..!!!
ये भारत के बच्चे है तो ,ये न केवल भारत के आपितु उन मां बाप के भी बच्चे है,उस भाई बहन के भी भाई-बहन है,उस दादा दादी,नाना नानी के भी नाती है।

कई बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो गई है, जिनके पास पैसा और घर-परिवार नहीं है, उन बच्चों की मदद जरूर करें। समर्थ लोगों को अनाथ बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठानी चाहिए।
केवल बातें करने से बदलाव नहीं आने वाला जरुरत सोच बदलने की है कमी हमारी मानसिकता में भी है।

कृपया 🙏🙏🙏 🥺🥺🥺कोई अनाथ मिले तो उसे आनथ कह कर मजाक ना उड़ाए हो सके तो उसकी मदद करे।हर अनाथ को पढ़ लिख कर आगे बढ़ने का अधिकार है, कृपया कर उसे ये अधिकार दिलाए।
कोई और अगर, किसी अनाथ का मजाक उड़ाए तो आप उसे समझाए,और उस अनाथ को गले से लगाए कि दुनिया में कुछ अनाथ नाम का ना बचे।
हम सब इंसान है।🙏🙏🙏