...

3 Reads

जब कोई आपसे गुस्सा हो, अच्छा व्यवहार न करते हो, आपको लगता है बिना वजह ऐसा क्यों। तब सोचिए, की वे उनके संस्कारों के वशिभूत होकर ऐसा कर रहे है। वे तब समर्थ नहीं अपने स्वभाव – संस्कार को परिवर्तित करने में। या यह सोचिए की ये उनका part है जीवन का। किंतु आप हिम्मत करके अपने स्वभाव परिवर्तन कर सकते है।
यदि आपकी की स्थिति स्थिर हो, तो अपनी समझ और बुद्धि का प्रयोग कर शांत रह, श्रेष्ठ बन सकते है।