![...](https://api.writco.in/assets/images/post/user/quote/653230205112722176.webp)
3 Reads
#sunona
उसे देखना जी भर के
फिर उसे सोचना देर तक
ख़यालों को बुन के लफ़्ज़ों में
उसकी यादों में खोना देर तक
घुँघरालू ज़ुल्फ़ों के साये में
पलके मूँद के सोना देर तक
मिलने पे मन ही मन मुस्कुराना
हिज्र की बात पे रोना देर तक
अंश वो मिला देर से, मग़र
जो भी हो रहा, होना देर तक
-अंश
#munkamusafir #hindiquotes #ishq #loveshayari #hindishayari