16 Reads
गुज़ार लो ज़िंदगी बस देने में,
फिर वो प्यार हो या पैसा,
खुद के लिए कभी कोई ख्वाहिश न कर!
बस यही सही तरीक़ा हैं यहां,
ज़िंदगी भर खुश रहने का "रानी"
खुद के लिए खुदा से कोई फरमाइश न कर!!
वैसे शेर रानी का (मेरा)है, पर पता नहीं क्यों जचता तो गालिब ही हैं, क्योंकि हमें उनकी शायरियों की आदत है। 😊
#loveyouzindagi #me_vs_me #explore_happiness
#rani_the_writer #rani #sunita_the_smarty #sunita_saini