...

10 Reads

"मां" है तो दिखने में बस एक शब्द ,पर जिन्होंने इसे दिल से महसूस किया है उसके लिए इस शब्द से बड़ा कोई शब्द नहीं है । मुझे जाननेवाले जानते ये शब्द के साथ ही मैं लेखन की दुनिया में आया था,मेरे कलम की आत्मा भी यही शब्द है।
आप सब इस धोखे में मत रहना कि मदर डे है इसलिए मैं भी कुछ लिख रहा,,मैने तो आज तक कभी मां को मदर डे की शुभकामनाएं नहीं दी,,क्योंकि मैं नहीं बांध सकता मां के प्यार को इस एक दिवस में । मेरी मां भी मुझसे हमेशा यही कही कि कभी किसी मां के दिल को आहत ना करना ना किसी नारी का अपमान,,ना ही कभी मां शब्द का तिरस्कार करना ,तुम भारतीय हो और हमारे पुराण में भगवान ने भी मां की महत्ता बताई है,,तो हर पल इस शब्द को पलको पर सजा कर सम्मान देना और मैं वही करता आ रहा हुं। फिर मैं क्यों जताऊं इस दिवस मां के प्रति प्यार को,,मां जब इस धरती पर आई वो दिवस खास है,,या जब तक मां का सम्मान मुझमें जिंदा है वो हर दिवस खास है मां के लिए । ये विदेशी चोंचले मुझे नहीं भाते ना ही इनका विरोध करता, पर मेरे लिए हर दिवस मातृ दिवस है।
किसी अपने की ख्वाहिश पर मां शब्द पर फिर से कुछ लिखा

#मां #maa #naturekingnits #ehsaasmerenits
#writico