
109 Reads
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त
ये दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी ज़िन्दगी देंगे खुशियाँ आपको
और वो खुशियाँ होंगी प्यारी प्यारी
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
खुशियाँ तेरे साथ और तू मेरे साथ रहे,
तु सलामात रहे मेरे दोस्त बस यही दुआ करता हूँ
तुझ से ही जिंदगी का ये तराना है,
तुझ से ही जिंदगी का ये हँसाना है,
ऐ दोस्त यही तेरी दोस्ती का फसाना है।
हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त...
🎂🎈🎉🍫🎁🌻🤗🙏
Related Quotes
65 Likes
0
Comments
65 Likes
0
Comments