...

8 Reads

जो जहां खुश रहे
उसे रहने देना चाहिए।
हम किसी के लिए एहमियत रखते होंगे
तो हमारे साथ भी उसे खुशी मिलेगी
अगर कोई हमसे दूर रह के खुश है तो ये ही सही।
हां दूर होने पर किसी को कोसना भी नहीं चाहिए
क्योंकि प्यार हो या दोस्ती
अगर स्वार्थी बने तो वो प्यार या दोस्ती नहीं ।
किसी को बिना स्वार्थ के अपना मानो और चाहो
वो अच्छी बात होती है ।
लेकिन वहम पालना ये बुरी बात होती है।
कोई आपसे प्यार करता है तो वो आपकी परवाह भी करता है।
जिसे परवाह नहीं फिर उसके लिए दुःखी होना
सही बात नहीं।👏🌟