...

9 Reads

#ehsaas✨🥀 #WritcoQuote #inspirational #Girls'Life


इस पोस्ट से सीधा संबंध किसी का नहीं है,
बस आज कल जो चल रहा है उस मांसिकता का तर्क है, जो समाज पर कलंक लगाता है, इस पोस्ट में जिन शब्दो को लिखा गया है,उनको लिखे बिना ये पोस्ट पूरी नहीं होती,to शब्दों पर ना जाये इस पोस्ट की गहराई को समझें 💞

___________________________________________

वो उन तस्वीरों को देखती है,
तुम्हे मैसेज करती है, और मिन्नतें करती है,
और डिलीट करने को कहती है,
लेकिन तुम कहते हो की ये तुमने नहीं किया है,
वो फिर कहती है की तुम डिलीट कर दोगे तो वो तुम्हे और सारी तस्वीरें देगी,
तुम कहते हो की तुम्हे नहीं पता की वो तस्वीरें कैसे लीक हो गयी,
लोग अब उन तस्वीरों को लाइक और रियेक्ट करना शुरू करते है,
कुछ लोग गंदे कमेंट करते है ,कुछ बचाव करते है ,
कुछ देख के उदास होते है,कुछ देख के हसंने लगते है,
उस लड़की की सहेलिया अब उसकी न्यूड तस्वीर देखती है ,
कुछ हताश हो जाती है ,कुछ को बेहद ख़ुशी मिलती है,
कुछ उसके बचाव में कुछ कहती है लेकिन क्या फायदा लोग उसे देख चुके थे,
कुछ लोग उन तस्वीरों को शेयर कर देते है ,
तो कुछ सेव कर लेते है ,तो कुछ उस लोग उसके रिलेटिव को फॉरवर्ड कर देते है, अगले दिन वो स्कूल जाती है,
उसे देख कर उसके ही साथी फब्तियां कसना शुरू करते है, क्लास टीचर ने खड़ा हो कर सब कुछ क्लास के सामने ही बताने का आर्डर दे डाला है उसे अब,
लेकिन उसके मुंह से बोल नहीं निकल रहे, ‎आखिर में उसे प्रिंसिपल ऑफिस में सारे टीचरों के सामने लाया जाता है,
जहा वो सुन्न खड़ी है 💞

आगे पोस्ट जारी रहेगी....